रायपुर, 20 दिसम्बर। राजधानी स्थित शास्त्री मार्केट में एक महिला रायपुर नगर निगम का नाम तथा मोनो लगाकर पॉलीथिन बेच रही थी. जिस की सूचना मिलते ही आज निगम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में पॉलीथिन जप्त कर दुकान को सील कर दिया. नगर निगम के नाम का दुरुपयोग करने वाली एक महिला के खिलाफ एफआईआर कराने की भी तैयारी की जा रही है. उक्त महिला कथित पत्रकार बताई जा रही है, जो कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के सामने दबंगई करती भी नजर आई.
निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि शास्त्री मार्केट में गोपाल नामक एक दुकानदार है. इस दुकान के बारे में शिकायत मिली थी कि यहां से कार्यालय नगर पालिक निगम रायपुर का नाम तथा मोनो लगाकर पॉलिथीन बेचा जा रहा था. आज निगम के जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उन्होंने जांच की तो शिकायत सही पायी गई. इसके बाद वहां से पॉलिथीन जप्त कर दुकानदार पर 5 हजार का जुर्माना लगाकर दुकान को भी सील कर दिया गया. यहां जो पॉलीथिन पाया गया उसे लक्ष्मी शर्मा नामक एक महिला के द्वारा नगर निगम के नाम का उपयोग कर पॉलीथिन में छपवाया था. वह अपने आप को एनजीओ बताकर नगर निगम के नाम का उपयोग कर लोगों को गुमराह कर रही थी. इस धोखाधड़ी के कारण अब उसके खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है. इससे पूर्व इसी दुकान से एक बार पहले भी अवैध पालीथिन जप्त किया गया था.
[metaslider id="347522"]