Rose Mehndi Design: ज्यादातर महिलाओं को मेहंदी लगवाने का शौक होता है. बता दें कि मेहंदी का कोई खास डिजाइन नहीं होता है. वैसे महिलाएं ब्राइडल मेंहदी लगाती हैं, लेकिन आज हम आपको रोज फ्लावर मेहंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे.
रोज डिजाइन: आप हाथ के पिछले हिस्से पर सिंपल रोज डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो आपको इस तरीके को कॉपी करना चाहिए. इसमें पत्तियों के बीच खिली हुई पंखुड़ियों वाला गुलाब डिजाइन किया गया है. ये अट्रैक्टिव होने के साथ सिंपल भी है, जिसे बनाना काफी आसान है.
जाल वर्क डिजाइन: अगर आप बैक हैंड में कुछ यूनिक डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस जाल डिजाइन को आसानी से लगा सकती हैं. आप जाल डिजाइन को फ्रंट के साथ-साथ बैक हैंड के दोनो तरफ पर लगा सकती हैं.
रोज मिरर डिजाइन: आपने देखा होगा कई ज्वलेरी में मिरर का काम होता है. उसी तरह आप चाहें तो इसे मेहंदी डिजाइन में भी बदल सकती हैं. बस हथेली के पीछे तीन मिरर बनाएं. आप इसमें रोज भी बना सकती हैं.
रोज ब्रेसलेट डिजाइन: अगर आपको ब्रेसलेट पहनना पसंद है, लेकिन मेटल से होने वाली स्किन एलर्जी के कारण आप इसे पहन नहीं पाती हैं तो आप रोज ब्रेसलेट डिजाइन की मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. आप कलाई पर सिंपल रोज बनाकर मेहंदी लगा सकती हैं.
हाथफूल डिजाइन: हाथफूल का फैशन दोबारा से शुरू हो गया है. यह ज्वेलरी देखने में बेहद खूबसूरती लगती है. सबसे सिंपल डिजाइन में केवल जिग-जैक लाइन्स के साथ बिंदु है. आप चाहें तो इसमें फ्लोरल डिजाइन भी बना सकती हैं. इससे आपका हाथ भरा-भरा नजर आएगा.
बीड्स डिजाइन: ज्वेलरी में रोज बीड्स का फैशन कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाता है. ऐसे में आप मेहंदी में ये डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है. बस आपको बैक हैंड पर बड़े रोड बीड्स बनाने होंगे.
[metaslider id="347522"]