BIG BREAKING : नगरीय जनप्रतिनिधियो का मानदेय होगा दोगुना, जानें कब से मिलेगा योजना का लाभ, सरकार ने की बड़ी घोषणा

भोपाल, 19 दिसम्बर  मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह फुल एक्शन मूड में है। दिन प्रतिदिन कहीं भी सभाओं में जाते है तो कई प्रकार की योजनाएं लागू करते है। वहीं एक बार फिर सीएम ने कुछ योजनाएं लागू की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की। नगरीय जनप्रतिनिधियो का मानदेय दोगुना करने घोषणा की।

जन प्रतिनिधियों का भत्ता भी दोगुना करने घोषणा की। वहीं कहा कि हर निकाय में पेड़ लगाने का स्थान तय करें। हर शहर में दीनदयाल योजना को लागू किया जाएगा। हर शहर में रैन बसेरा होनी चाहिए, अधिकारी इस पर ध्यान दें। सफाईकर्मी के लिए समूह बीमा योजना 2 से बढ़ाकर 5 लाख की। 2 करोड़ नपा कार्यालय के लिए देंगे, जहाँ मकान नहीं हैं।