महिलाओं को शिकार बनाने वाला फर्जी IPS अफसर चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली ,19 दिसम्बर । दिल्ली पुलिस ने महिलाओं से पहले दोस्ती करके उन्हें ठगने वाले नकली आईपीएस अधिकारी को  गिरफ्तार किया है।  

पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास गौतम जो कि ग्वालियर का रहने वाला है उसने खुद का सोशल मीडिया पर एक फर्जी एकाउंट बनाया। विकास गौतम महज 8वीं पास है। ये फर्जी एकाउंट विकास गौतम ने विकास यादव का नाम से बनाया और खुद को आईपीएस बताया। सोशल मीडिया पर इस ठग ने जो फोटो डाली, वो भी किसी सरकारी अधिकारी की लालबत्ती वाली गाड़ी के साथ खिंचवाई।

आरोपी ने अपने इसी फर्जी आईपीएस प्रोफाइल के जरिए दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से चैट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद डॉक्टर इस फर्जी आईपीएस के जाल में फंस गई और उसके एकाउंट में 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। धीरे-धीरे जब इस फर्जी आईपीएस का राज खुला तो महिला डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी जिसके बाद आरोपी ने महिला को अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए धमकाना शुरू कर दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]