कलेक्टर ने धान उठाव में तेजी लाने के दिए निर्देश

बेमेतरा । कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के राइस मिलर्स की बैठक लेकर समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान का शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधीश ने कहा कि डीओ कटने के बाद धान का उठाव कर नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम में चावल जमा करने की गति धीमी है जिसमें तेजी लाई जाए। 

शुक्ला ने राइस मिल की क्षमता के हिसाब से दोनो ऐजंसियों को चावल जमा करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी नीतीश कुमार त्रिवेदी, ने बताया कि राइस मिलर्स को अब तक 143 डीओ जारी कर दिया गया है। इस अनुपात में धान का उठाव का प्रतिशत कम है। बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जॉन खलको, जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया, जिला प्रबंधक नान अलका शुक्ला, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग जिला बेमेतरा डी.डी. डेहरे, अरविंद वर्मा सहित राईस मिलर्स उपस्थित थे।