इंदौर,18 दिसंबर I फाइनेंसर तुषार सेंगर हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी गोलू और छोटा फरार चल रहे है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपियों ने मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। दरअसल एमआईजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी में हुई फाइनेंसर तुषार सेंगर की हत्या कांड के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की धर पकड़ कर रही थी। वही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर चल रहे हैं। पुलिस ने घटना से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने बताया कि इवेंट संचालक मृतक ब्याज से पैसा चलाता था और पैसे के ब्याज को लेकर गिरधारी से विवाद हुआ था जिसके बाद व्यापारी ने अपने साथी गैंगस्टर सलमान लाला का भाई गोलू और छोटा आदिल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना से जुड़े लोकेश और गिरधारी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी गोलू और छोटा आदिल की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी गोलू सलमान लाला का भाई है और गोलू और आदिल पर 10 से भी अधिक अपराध है। वही गिरधारी आए दिन विवाद के बाद अपने साथियों गोलू छोटा आदिल को बुला कर उसे चाकू से मौत के घाट उतार उतार दिया।
[metaslider id="347522"]