डिंडौरी से जबलपुर बूचड़खाना ले जाए जा रहे 9 पाड़ों को कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह पिकअप वाहन सहित जब्त किया है। दो आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रात की गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कला पड़रिया घाट में पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 3094 को सुबह 5 बजे रोका गया। वाहन रोकते ही चालक उतरकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
बताया गया कि पिकप में 9 भैंस पाड़े ठसाठस भरे हुए थे। वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति से दस्तावेज मांगने पर भी कोई भी कागजात परिवहन से संबंधित वे प्रस्तुत नहीं कर पाए। पिकअप सहित मवेशी जब्त कर थाने में लाया गया। मवेशियों को कांजी हाउस के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित मोहम्मद ताहिर पिता बाबू पल्लेदार उम्र 24 वर्ष निवासी सुल्तान बेकरी के पास हनुमानताल जबलपुर और तौसिफ मंसूरी पिता शेख शरीफ उम्र 23 वर्ष निवासी संजय नगर सुभाष वार्ड हनुमानतल जबलपुर के खिलाफ मध्य प्रदेश कृषक पशु परीक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम , मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।बताया गया कि मवेशी ग्राम फरेदा मड़ियारास से जबलपुर ले जाए जा रहे थे। जब्त पिकअप की कीमत चार लाख व मवेशियों की कीमत एक लाख 35 हजार बताई गई है। कार्रवाई में एएसआई मुकेश बैरागी, राकेश यादव, आरक्षक देवेंद्र पटले, सुनील गुर्जर, विकास सूर्या सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।
[metaslider id="347522"]