IND vs BAN, 1st Test : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त दी. इंडिया के गेंदबाजों ने पुरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम की दूसरी पारी 324 रन पर समेट कर 188 रन की जीत दिलाई. मैच के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को 241 रन की बनाने थे लेकिन, इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट लेने थे. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने एक छोर संभाल कर टीम की उम्मीदें जिंदा रखी थी लेकिन, मैच के आखिरी दिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके.
पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज (13) को आउट कर बांग्लादेश को सातवां झटका दिया. 5 ओवर बाद ही कुलदीप यादव ने कप्तान शाकिब को अपनी फिरकी से उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. शाकिब ने 84 रन बनाए. एबाद हुसैन भी कुलदीप का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सके.
चंद मिनटों बाद ही अक्षर पटेल ने तजीमुल इस्लाम (4) का विकेट उखाड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. इंडिया ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रन पर आउट हो गई थी. टीम इंडिया को पहली पारी में 254 रनों की बढ़त मिली थी. उसके पास मेजबानों को फॉलोऑन खिलाने का मौका था, लेकिन भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बैटिंग करने का फैसला किया. भारत ने अपनी दूसरी पारी 258/2 पर घोषित की. टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने 110 रन बनाए जबकि, चेतेश्वर पुजारा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली.
IND vs BAN, 1st Test : भारतीय स्पिनरों का जलवा
मुकाबले के दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 जबकि, कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला. पूरे मैच में कुलदीप ने 8 और अक्षर ने 5 विकेट उखाड़कर बांग्लादेश की कमर ही तोड़ दी थी।
[metaslider id="347522"]