नये साल होगा आपके लिए खास करिए यह उपाय

नए साल में शुरुआत शुभ योग से हो तो पूरा साल अच्छे से गुजरता है। नए साल आने के लिए बस कुछ ही दिन रह गए हैं। नए साल पर सभी को अपने जीवन में सुख समृद्धि और तरक्की पाने की नए साल में शुरुआत शुभ योग से हो तो पूरा साल अच्छे से गुजरता है। नए साल आने के लिए बस कुछ ही दिन बज गए हैं। नए साल पर सभी को अपने जीवन में सुख समृद्धि और तरक्की पाने की लालसा बनी रहती है। लोगों के लिए नया साल इस बार कैसा रहेगा। आइए जानते हैं 2023 के लिए पहले दिन कौन सा शुभ योग बन रहा है और नए साल को कैसे समृद्ध साली बनाया जा सकता है क्या है उपाय?

हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2023 के पहले दिन कई तरह का शुभ मुहूर्त बन रहा है। 1 जनवरी 2023 को शिव, रवि ,शास्त्री और शश, सिद्ध, सवार्थ सिद्धि योग बनेगा। ज्योतिष में इन सब लोगों को बहुत महत्व समृद्ध साली माना गया है इन योग में कोई भी शुभ कार्य करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जीवन में आने वाली सभी सभी तरह की परेशानियां खत्म हो सकती है साल के पहले ही दिन शिव योग बनने से पूरे साल भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है वही साल की शुरुआत रविवार के दिन से हो रहा है और इस दिन रविवार योग बन रहा है जिस कारण साल 2023 का महत्व काफी बढ़ गया है।

नए साल में तरक्की पाने के उपाय

हर किसी को नए साल मैं शुभ और सफलता से भरा रहने वाला वर्ष की अभिलाषा चाहिए नए साल के दिन रवि नामक योग मैं साल की शुरुआत पहले दिन सूर्य देव की उपासना बहुत लाभदायक रहेगा। नए साल के पहले ही दिन सूर्य देव को जल अर्पित करते हुए हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए इस उपाय से आपको प्रसिद्धि सम्मान और तरक्की मिलेगी।

नए साल में माता लक्ष्मी की कृपा कैसे बनाएं

जीवन में वैभव सुख सुआ राम और धन दौलत के लिए मां लक्ष्मी की कृपा होना अत्यंत आवश्यक है। नए साल के पहले ही दिन कई तरह के शुभ में विधि विधान के साथ मातालक्ष्मी की पूजा करें साल के पहले ही दिन मां लक्ष्मी मां की पूजन 11 कौडियों को लेकर उस दिन हल्दी का टीका लगाते हुए मां लक्ष्मी को अर्पित करें।

नए साल में कैरियर में मिलेगी तरक्की, करें यह उपाय

नए साल में नौकरी में प्रमोशन वेतन वृद्धि और कार्यक्षेत्र में ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए सूर्य देव को जल और मंत्रों का जाप करें इस उपाय से नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के शुभ योग बनना शुरू हो जाएगा। इस उपाय से जीवन में कई तरह के अच्छे अवसर की प्राप्ति होगी।

नए साल में रहे चुस्त और दुरुस्त

अगर किसी व्यक्ति की सेहत अच्छी रहती है तो जीवन में सफलता उसकी कदम चुमती है । नए साल में रोगों से मुक्ति के लिए और बेहतर जीवन शैली के लिए पहले ही दिन तांबे के लोटे में जल अक्षत और फुल डार्कर सूर्य देव को करें अर्पित ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]