कलेक्टर ने नारंगी स्टापडेम सह पुलिया का किया निरीक्षण

कोण्डागांव,17 दिसंबर । शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने कोण्डागांव नारायणपुर मार्ग पर जोंधरापदर में स्थित नारंगी स्टॉपडेम सह पुलिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के मांग पर नारंगी नदी पर बने इस स्टॉपडेम के माध्यम से कोण्डागांव नगर के लोगो को राहत् दिलाने तथा जलस्तर वृद्धि हेतु जलभराव करने के निर्देश दिये। ज्ञात हो कि गत् वर्षो में ऑपरेटेड गेट ना होने एवं लिकेज के कारण जल संग्रहण नहीं हो पाता था। जिससे जल भराव न होने से जल स्तर गिरने की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। जिसे देखते हुए कलेक्टर द्वारा 2008 में बने 29 करी शटर वाले इस निर्मित योजना में लिकेज की समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ऑपरेटेड गेट स्थापित करने के साथ सभी लिकेज वाले स्थानों पर बोरी बंधान एवं स्टील प्लेटों को लगाकर लिकेज रोकने तथा जल भराव सुनिश्चित करने को कहा।

इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार इसे उच्च प्राथमिकता में रखते हुए यहां लिकेज रोकने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। जिससे कोण्डागांव के लोगों को पेयजल उपलब्ध होने के साथ आस-पास के किसानों को कृषि हेतु जल भी उपलब्ध हो पायेगा। इससे आसपास के क्षेत्रों के जलस्तर में भी वृद्धि होगी। यहां कलेक्टर के निर्देशानुसार ऑपरेटेड गेट तैयार करने हेतु प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है तब तक वैकल्पिक रूप से गेट ऑपरेटर को नियुक्त किया जायेगा। इस स्टॉपडेम के अपस्ट्रीम में 45 किसानों द्वारा 50 एकड़ से अधिक भूमि पर लिफ्ट इर्रिगेशन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम, सहायक अभियंता आरके मरकाम, उप अभियंता उमेश कुमार नेताम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]