कोरबा,17दिसम्बर। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान जो चारों तरफ से जंगल व पहाड़ों से घिरा हुआ है। आसपास के क्षेत्रों में वन्य प्राणियों का विवरण होता रहता है। तुमान से होकर कटघोरा से पेंड्रा रोड तक जाने के लिए सड़क मार्ग गुजरती है। जहां अक्सर वन्य जीव विचरण करते हुए सड़क पर आ जाते हैं। वन विभाग द्वारा सड़क पर कोई सूचनात्मक बोर्ड नहीं लगाया गया है। ऐसा ही मामला शुक्रवार शाम को लगभग 5:30 बजे के आसपास तुमान में दिखा। जब करीब 3 साल का तेंदुआ सड़क पार कर खेतों से होता हुआ पहाड़ों में चला गया।
वन्य प्राणी विचरण क्षेत्र कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज में आता है। जो पाली से चैतुरगढ़ सड़क मार्ग पड़ता है। अभी हाल ही में लाफा के पास एक मादा भालू की दुर्घटना में वाहन की ठोकर से मौत हो गई। इसके बावजूद भी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कोई सूचनात्मक बोर्ड नहीं लगाया गया है। जो वन विभाग के अधिकारियो की लापरवाही दर्शाता है।
[metaslider id="347522"]