दुर्ग ,17 दिसम्बर । वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत समस्त कांग्रेसजनों को बधाई दी है। सरकार के प्रदेश स्तरीय कामकाज की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने न्याय एवं खुशहाली के चार वर्ष बिताए हैं। किसान न्याय, गोधन न्याय, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं महाविद्यालय, गोठानों का निर्माण, बालवाड़ी नर्सरी, शहरी स्लम स्वास्थ्य, महतारी दुलार, धन्वंतरि दवा दुकानें, सुगम सड़क योजना जैसी अभूतपूर्व एवं अनुकरणीय योजनाएं देश भर में सराही जा रही हैं। यही कारण है कि दूसरी बार भूपेश बघेल देश के सबसे लोकप्रिय सीएम चुने गए हैं। विकास की सतत प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है किंतु आम जनता को आर्थिक रूप से मजबूत करने एवं छत्तीसगढ़ की अस्मिता एवं संस्कृति की पहचान दिलाने के जो प्रयास कांग्रेस सरकार ने किए हैं वो अब सफलता के परचम लहरा रहे हैं।
विधायक वोरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही दुर्ग शहरी क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में शहर के साथ लगातार उपेक्षा हुई छोटे बड़े विकास कार्य भी राज्यसभा सांसद एवं विधायक निधि से ही कराए जाते थे किंतु अब शहर में करोड़ों रु की राशि लाई गई है। जनता के आशीर्वाद से हम हर वार्ड में विकास पहुंचाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हमने 400 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप स्वीकृत करवाए हैं।
शहर के दोनों छोर में 13 करोड़ के अंडरब्रिज का निर्माण, 42 करोड़ से ठगड़ा बांध आरओबी, लगभग 55 करोड़ रु वार्डों के आंतरिक विकास के लिए, 64 करोड़ की लागत से मुख्यमार्ग चौड़ीकरण, 8 करोड़ से प्रकाश व्यवस्था, 14 करोड़ की लागत से ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, जिला मुख्यालय के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल के आधुनिकीकरण के लिए 50 करोड़ की राशि, आस पास के क्षेत्रों में आवागमन सुलभ करने के लिए 100 करोड़ से दुर्ग अंडा मार्ग, 10 करोड़ से मालवीय चौक से धमधा मार्ग, 9 करोड़ की लागत से बोरसी रुआबन्ध मार्ग, प्रयास हॉस्टल, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, 2.6 करोड़ से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों का उन्नयन जैसे अनेकों विकास कार्य पूर्ण व प्रगतिरत हैं। शहर में पोटिया, बघेरा एवं धमधा मार्ग में 75-75 लाख के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से घर के निकट स्वास्थ्य सुविधा सुलभ हुई है। पूर्व में बेहद सुस्त गति से चल रही अमृत मिशन योजना को भी कांग्रेस सरकार आने के बाद तेजी से पूर्ण कर घर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम हमने किया है। इसके अतिरिक्त विधायक निधि की सम्पूर्ण राशि प्रतिवर्ष जनभावनाओं के अनुरूप खर्च की गई है।
संचालित प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए विधायक वोरा ने कहा कि लगभग सभी कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर हैं ज्यादातर पूर्ण किए जा चुके हैं। मुख्य रूप से ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट एवं मुख्यमार्ग उन्नयन की सौगात नव वर्ष में जनता को समर्पित की जाएगी। विधायक वोरा ने कहा कि पटरी पार क्षेत्र में मिनी स्टेडियम एवं स्वामी आत्मानंन्द विद्यालय, एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, पॉलिटेक्निक कालेज में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पुलगांव नाला डायवर्सन जैसे स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करवाना प्रथम लक्ष्य रहेगा। साथ ही शहर के आम जनों को मुफ्त एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा के लिए 25 करोड़ के लागत से जिला अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट का अतिशीघ्र निर्माण प्रारंभ करवाने पर फोकस रहेगा । वार्ड की आंतरिक मुख्य सड़कों के लिए भी 77 सड़कों के लिए 10 करोड़ रु की स्वीकृति करवाई गई है जिसको शीघ्र पूरा कराया जाएगा।
सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता से अपने ज्यादातर वादे पूरे कर दिए हैं एवं बाकी प्रक्रियाधीन हैं। जहां तक दुर्ग शहर का सवाल है यहां की जनता मेरे लिए परिवार है एवं 55 वर्षों का पारिवारिक रिश्ता है जो भावनात्मक है। अपने अंतिम समय पर शहर की जनता की सेवा करना मेरा लक्ष्य है। शहर की जनभावना जिस तरह वोरा परिवार से जुड़ी है उनका मुझपर सम्पूर्ण अधिकार है। हर क्षेत्र में बिजली पानी, सड़क नाली की सुदृढ व्यवस्था, पटरी पार क्षेत्र का विशेष विकास एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा जनता की हर भावना का ख्याल रखना मेरा पहला कर्तव्य है यह वादा नहीं बल्कि पक्का इरादा है।
[metaslider id="347522"]