समर्थन मूल्य पर कोदो,कुटकी एवं रागी की हो रही खरीदी

रायगढ़,17 दिसम्बर I छ.ग.शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी एवं रागी क्रय प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के वनधन योजना के तहत ग्राम/हॉट बाजार स्तर के महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा क्रय किया जा रहा है। शासन द्वारा खरीदी की तिथि 15 दिसम्बर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक नियत की गई है। जिला यूनियन रायगढ़ को छ.ग.राज्य लघुवनोपज संघ रायपुर द्वारा 200 क्विंटल कोदो एवं रागी का 100 क्विंटल एवं जिला यूनियन धरमजयगढ़ को 100 क्विंटल कोदो एवं 1000 क्विंटल रागी खरीदी का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसमें कोदो का संग्रहण दर 30 रु. प्रति क्ंिव. एवं रागी 35.78 रु. प्रति क्ंिव.निर्धारित किया गया है। प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यूनियन रायगढ़/धरमजयगढ़ अन्तर्गत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संग्रहण की आवश्यक तैयारी प्रारंभ की गई है।

15 दिसम्बर 2022 को जिला यूनियन धरमजयगढ़ के अन्र्तगत परिक्षेत्र छाल में रागी 4.36 क्विंटल, संग्राहक संख्या 03, परिक्षेत्र धरमजयगढ़ में कोदो 01 क्ंिवटल संग्राहक संख्या 01 एवं रागी 3.23 क्विंटल संग्राहक संख्या 05, परिक्षेत्र बाकारुमा में रागी 0.83 क्ंिवटल संग्राहक संख्या 01 एवं परिक्षेत्र लैलूंगा में 17.98 क्विंटल संग्राहक 04 तथा जिला यूनियन रायगढ़ अन्र्तगत परिक्षेत्र तमनार में कोदो 2 किव., संग्राहक संख्या 01, रागी 1.95 किव., संग्राहक संख्या 01 एवं परिक्षेत्र रायगढ़ में रागी 4.00 क्ंिव., संग्राहक 03 के माध्यम से संग्रहण किया गया। जिसमें जिला यूनियन के प्रबंध संचालक, उप प्रबंध संचालक,प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक, पोषक अधिकारी एवं महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्य प्रशिक्षण में उपस्थित रहे । उत्पादक कृषकों द्वारा प्रथम दिवस में कोदो एवं रागी का विक्रय कर शुभारंभ किया गया ।