रायपुर ,17 दिसम्बर । रायपुर जिले के आरंग नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सतमानी समाज विकासखंड आरंग के द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 266 वीं जन्मोत्सव के सम्मान में आज विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा सात संतो व धर्म गुरु खुशवंत साहेब की अगुवाई तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया व शकुन डहरिया की उपस्थिति में नव निर्मित मिनिमाता भवन से शुरू होकर अकोलीरोड, बस स्टैंड, नेताजी चौक से थाना व नगरपालिका कार्यालय के सामने से होते हुए हरदेवलाल बाबा चौक, महामाया पारा चौक, इंदिरा चौक होते हुए कालेज चौक स्थित सतनाम मंगल भवन में पहुंची। जहां समाज के द्वारा सभा का आयोजन किया गया।
सभा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में शकुन डहरिया के साथ सम्मिलित हुए तथा धर्म गुरु खुशवंत साहेब भी सभा में सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना की गई और जोड़ा जैतखाम में अतिथियों के द्वारा पालो चढ़ाया गया। तत्पश्चात गुरु खुशवंत साहेब के द्वारा समाज को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया ने समाज को बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चल कर अपने घर, परिवार ,समाज, प्रदेश व देश की सेवा करने की अपील की और समाज को शिक्षा की ओर और आगे ले जाने की जरूरत बताई। उन्होंने अकोलीरोड़ में 15 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित मिनीमाता भवन का लोकार्पण किया। बाउंड्री वॉल एवं पेय जल हेतु बोर खनन की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. घनश्याम टंडन, डॉ. विष्णु भारद्वाज, किशन भारद्वाज, गिरधर कोशले, दुर्गा राय, आजू राम वंशे, संजय चेलक, यशवत टंडन, पुष्पा पिंटू कुर्रे, विकास टंडन, हृदयलाल जांगड़े, अनिल सोनवानी, देवराज जांगड़े, बेदराम खूंटे, गणेश बांधे, किशन भारद्वाज, झनक आवडे, टिकेश्वर गिलहरे, चम्मन कोशले, ललित ढिढी, धरम टंडन, राजेश बारले, सत्येंद्र चेलक, अशोक बंजारे, सुंदर जोगी, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, परमानंद जांगड़े, देवचरण देशलहरे, चंद्रशेखर चंद्राकार अध्यक्ष नगरपालिका आरंग, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, भारती देवांगन, ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद, देवनाथ साहू अध्यक्ष आरंग मंडी, राजेश्वरी साहू, मंगलमूर्ति अग्रवाल, भरत लोधी, उपेंद्र साहू, गौरी बाई देवांगन, सूरज सोनकर, शरद गुप्ता, दीपक चंद्राकार, राममोहन लोधी, भीम मनहरे, एवन बंजारे, सुशील आवड़े, संगीता पाटले, विभा बंजारे गोमती राजित्री सहित हजारों की संख्या में सतनामी समाज की महिला, पुरुष, युवा, बच्चे बुजुर्ग तथा संत समाज उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]