दो महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा,17 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से एक पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बताया कि दोनों महिला नक्सली प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की कांगेर घाटी क्षेत्र समिति में सक्रिय थे।  आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों की पहचान हिड़मे उर्फ रामे करटामी और मंगली कोवासी के रूप में हुई है।

हिडमे एलओएस सदस्य थी और उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।वो 2017 और 2018 में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ की दो घटनाओं में शामिल थी। वहीँ कोवासी क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) की सदस्य थीं।  उल्ल्खनीय है कि दंतेवाड़ा में अब तक 566 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।