अत्याचारी हो या बलात्कारी कोई बख्शा नहीं जाएगा – गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

बुरहानपुर, 16 दिसम्बर । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे कामायनी एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचे। स्टेशन पर उनका स्वागत करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लाधवे, नेपानगर विधायक सुमित्रा कसडेकर सहित अन्य नेता पहुंचे थे। नेताओं ने गृहमंत्री को लाए गए फूल माला पहनाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं द्वारा लाए गए फूल माला उनके ही गले में डाल दिए। बुरहानपुर जिले के बाकड़ी गांव में फैली अतिक्रमणकारियों की दहशत और उनके डर से 50 परिवारों के गांव छोड़ देने के मामले में गृहमंत्री ने कहा है कि चाहे अतिक्रमण कारी हो दुराचारी हो या बलात्कारी हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा और शिवराज सिंह की सरकार है। भय का वातावरण बनने नहीं दिया जाएगा।

जेल में बंद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को खूंखार कैदियों के बीच रखे जाने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष से पूछें कि उनके पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री के विषय में इतना गंभीर बयान क्यों दिया। इसके बाद गृहमंत्री सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। यहां कुछ देर विश्राम करने के बाद वे पुलिस कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक लेंगे। माना जा रहा है कि नेपानगर के बाकड़ी के मसले को लेकर ही गृहमंत्री बुरहानपुर पहुंचे हैं। हालांकि पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि वह कार्यकर्ताओं से भेंट करने आए हैं।