कोरबा,18 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । जिले में एक टीवी टेक्नीशियन के घर से 20 लाख की चोरी हुई है। खरमोरा टावर बस्ती में रहने वाले वीरेंद्र पटेल के नए घर में चोरों ने पहले रेकी की फिर सोना-चांदी और कैश लेकर भाग गए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। घटना के समय घर में कोई नहीं था। वीरेंद्र अपने परिवार सहित पुराने घर में रात रुकने चले गए थे। सुबह जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। बेडरूम की दो अलमारियों का भी ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
40 हजार नगद और सोना चांदी लेकर भागे
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। चोर करीब 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए नगद लेकर फरार हुए है।
पहले भी सरिया और बोर की हुई थी चोरी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक निर्माणाधीन मकान से दो क्विंटल सरिया और बोर की चोरी हुई थी। क्षेत्र के पास बांसबाड़ी जंगल है, जहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।
रेकी के बाद वारदात को देते हैं अंजाम
जानकारी के मुताबिक, चोर पहले घर की रेकी करते हैं। फिर रात में पत्थर फेंककर यह जांचते हैं कि घर में कोई है या नहीं। घर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर वे चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।