नवागांव कला के ग्रामीणों ने बंद कराया राखड़ डैम का काम अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

संतोष गुप्ता कोरबा 15 दिसंबर (वेदांत समाचार ) एचटीपीपी के नवागांव झाबुआ राखड़ बांध से प्रभावित ग्राम पंचायत नवागांव झाबुआ सहित आश्रित ग्रामीण आठ सूत्रीय मांग को लेकर काम रोक कर धरना प्रदर्शन क्या प्रभावितों का कहना है कि बांध से उड़ रहे राख प्रदूषण की मार झेल रहे ग्रामीण को स्वस्थय क्षतिपूर्ति राशि प्रत्येक राशन धारी को 10000 रू दिया जाए सीएसईबी के नवागांव झाबुआ राखड़ बांध से प्रभावित ग्राम पंचायत नवागांव झाबुआ में राखड़ उडने की समस्या का समाधान किया जाए सेनोस्पेयर संग्रहण को ग्लोबल से हटाकर सहकारी समिति को दिया जाए संपत्ति कर ग्राम पंचायत को दिया जाए राखड़ डैम के स्थापना से आज तक लगभग 5 करोड नवागांव पूल से नहर के आखिरी छोरा पटेल पारा तक सड़क एवं पिकनिक स्पॉट की मरम्मत सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम पंचायत नवागांव मे लगाई जाए प्रभावित क्षेत्र वासियों को यथा उचित रोजगार दिया जाए भारी-भरकम बिजली बिल को माफ किया जाए लेकर विरोध प्रदर्शन की राखड डैम निर्माण ग्राम पंचायत नवागांव कला के ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहित की गई थी और उन्हें कई प्रकार के आश्वासन भी दिए गए थे।

आश्वासन पूरे ना होने और प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों की अनदेखी किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किए। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई सरपंच नवागांव कला ग्राम पंचायत के अमिता कंवर ग्रामीण द्वारा किया गया धरना का संज्ञान लेते हुए कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर धरना स्थल पहुंचे धरना स्थल पर सीएसईबी के जिम्मेदार अधिकारियों को वहां बुलाने और ग्राम पंचायत की समस्या को लेकर निराकरण करने की बात कही मौके पर पहुंचे मुख्य अभियंता कमलेश डोंगरे द्वारा विधायक कंवर की उपस्थिति में ग्रामीणों ने अपनी मांगे उनके सामने रखी जिस पर मुख्य अभियंता कमलेश डोंगरे द्वारा कुछ समस्या का समाधान दो माह के भीतर पूरा एवं कुछ मांगों को प्रबंधन से चर्चा कर निराकरण करने लिखित आश्वासन दिया।जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा धरना समाप्त किया गया धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती – शिवकला पूर्व सरपंच लखन सिंह गब्बर सिंह गोविन्द सिंह गंगा छत्रपाल सिंह शेख इस्तियाक अली बंधन साय सुलोचना कंवर जनपद सदस्य बैशाखू राम यादव भुवनपाल सिंह ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यका इश्तियाक अली गोरेलाल यादव गंभीर सिंह कुँवर जीवन यादव रमेश कुमार यादव ग्राम वासी उपस्थित रहे