कार्यशाला में जल बहिनियों का जल गुणवत्ता परीक्षण की ज़ानकारी दीं

कांकेर ,14दिसम्बर  जल जीवन मिशन कांकेर अंतर्गत स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान के तहत वाटर एड इंडिया के सहयोग से पेयजल की गुणवत्ता जांच, ग्राम पंचायत स्तर पर गठित एवं प्रशिक्षित पांच महिलाओं के समूह जल बहनियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जल जीवन मिशन कांकेर के जिला नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू द्वारा जल जीवन मिशन एवं इसके अंतर्गत जल गुणवत्ता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को बताया गया।

साथ ही जल जीवन मिशन के टीम द्वारा भी जल बहिनियों को संबोधित किया गया। कार्यशाला में वाटर ऐड इंडिया के जिला समन्वयक अजहर कुरैशी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक बालमुकुंद देवांगन, जल जीवन मिशन कांकेर के जिला समन्वयक ज्योति शांडिल्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।