मानपुर, 14 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ प्रदेश के बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजपुर नेताम और कांग्रेस पार्टी से पूर्व राज्यमंत्री गोवर्धन नेताम के परिजनों पर अंबागढ़ चौकी थाने में संगीन धाराओं में FIR दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक परिवादी राजनांदगांव के पूर्व सीएमचो रामनरेंद्र नेताम की तरफ से अधिवक्ता कादिर सिद्दीकी ने प्रथम श्रेणी न्यायाधीश दुलार सिंह, अंबागढ़ चौकी के समक्ष घटित घटना पर परिवाद पेश किया था।
जिसके परिपालन में विद्वान न्यायाधीश दुलार सिंह ने पुलिस थाना अंबागढ़ चौकी को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश जारी किया। जिसके बाद रात को कांग्रेस के बड़े लीडर पूर्व मंत्री गोवर्धन नेताम और वर्तमान बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम के भतीजे, भतीजा बहू सहित सात लोगों के खिलाफ डकैती, बलवा, तोड़-फोड़, गाली- गलौज, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
संगीन अपराध घटित होने के बाद प्रार्थी पूर्व राजनांदगांव सीएमचो रामनरेंद्र ने अंबागढ़ चौकी थाने से लेकर एसपी, आईजी तक से लिखित शिकायत की, परंतु पुलिस ने इस प्रकरण में संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद प्रार्थी ने न्यायालय के शरण ली। अपराध क्रमांक 293/2022 धारा 147 149 395 427 294 506 455 के तहत रामखिलावन नेताम, इंदिराबाई नेताम, नम्रता नेताम, तिलक राम धावले, दशरी बाई, हेमूलाल गोड कुल 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
[metaslider id="347522"]