रायपुर। प्रार्थी मनोज कुमार साहू पिता बहादुर साहू साकिन हाल पता वार्ड नंबर 12 परसुराम नगर रावांभाठा खमतराई ने रिपार्ट दर्ज कराया कि शाम श्रीनगर से अपना काम कर वापस रावांभाठा जा रहा था कि शाम करीबन 05.30 बजे भनपुरी अंग्रेशी शराब दुकान के पास रोड के पास पहुंचा था कि प्रार्थी के मोबाइल में फोन आने से खड़ा होकर बात कर रहा था कि खमतराई तरफ से एक दोपहिया गाड़ी में दो अज्ञात लडके आये और प्रार्थी के 1 वियो कंपनी की मोबाईल किमती लगभग 10,000 रू को लूट कर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1059/22 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व क्राइम तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी कि जा रही थी कि मुखबीर की सूचना पर की कुछ लड़के चोरी के मोबाइल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है संदेही आरोपी राजेश वर्मा, राहुल निर्मलकर तथा बसंत साहू को पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर दिनांक 11.12.22 को भनपुरी अंग्रेजी शराब दुकान के पास के पास प्रार्थी के मोबाईल को लूट करना बताये। साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 1 नग विवो कंपनी की मोबाईल कीमती 10,000रु के अतिरिक्त पूर्व में आसपास क्षेत्र से किए चोरी /लूट के 06 नग अलग-अलग विवो, सैमसंग, रियलमी कंपनियों के मोबाईल किमती 72,000 रू. को जप्त कर पृथक से इस्तगासा क्रमांक 12/2022 धारा-41 (1+4) / 379 जाफौ कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है प्रकरण में सभी आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
नाम गिरफ्तार आरोपी
01. राजेश वर्मा पिता स्व. शिवकुमार वर्मा उम्र 22 वर्ष साकिन विजय नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
02. राहुल निर्मलकर पिता अशोक निर्मलकर उम्र 19 वर्ष साकिन दरी तालाब के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
03. बसंत साहू पिता बिसाहू राम साहू उम्र 19 वर्ष साकिन दरी तालाब के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
[metaslider id="347522"]