अमरीका ने स्वच्छ और किफायती ऊर्जा के लिए परमाणु ऊर्जा प्रक्रिया में ऐतिहासिक सफलता हासिल की

वाशिंगटन,14 दिसम्बर । अमरीका ने स्वच्छ ऊर्जा की लगभग असीमित आपूर्ति का वादा पूरा करने के लिए परमाणु ऊर्जा प्रक्रिया में विशेष सफलता हासिल की है। इससे जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में भी मदद मिलेगी। अमरीकी ऊर्जा विभाग ने कहा है कि कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं ने पहली बार परमाणु फ्यूजन के लिए इस्तेमाल की गई ऊर्जा से अधिक ऊर्जा उत्‍पादित की।

अधिकारियों ने बताया है कि यह उपलब्धि राष्ट्रीय रक्षा में प्रगति और स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में अमरीका की ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रैनहोम ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। व्हाइट हाउस की विज्ञान सलाहकार आरती प्रभाकर ने कहा कि यह विश्वास से परे इंजीनियरिंग चमत्कार का एक अद्भुत उदाहरण है।