नई दिल्ली ,14 दिसम्बर । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने महाराष्ट्र में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित अनिवार्य परीक्षा में शामिल हुए बिना आयकर विभाग में शामिल हुए 9 अधिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। सीबीआई ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि विभाग की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने सोमवार को 9 आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
साल 2018 में ये मामला प्रकाश में आने के बाद इस मामले में शिकायत दर्ज की थी कि कुछ कर्मचारी और अधिकारी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में शामिल हुए बिना ही आयकर विभाग में शामिल हो गए थे। इस सिलसिले में एक जांच शुरू की गई जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने इन अधिकारियों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया। बीते वर्षों में इनमें से कुछ अधिकारियों को पदोन्नति भी मिली थी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]