कोलकाता, 14 दिसंबर। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में मादक टेबलेट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के डीआईजी आईपीएस दीप नारायण गोस्वामी ने मंगलवार शाम इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुबह के समय पुख्ता सूचना मिलने के बाद कूचबिहार रेलवे स्टेशन पर 32 साल के विपुल बर्मन, 30 साल की नंदिता बर्मन और 58 साल की ज्योत्सना बर्मन को पुख्ता सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया था। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो किलो 23 ग्राम याबा टेबलेट बरामद किए गए। इसे तीन पैकेट में भरकर इन लोगों ने छुपाया था ताकि सुरक्षा एजेंसियों से बच सकें। इनमें से नंदिता मालदा के हबीबपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है जबकि विपुल और ज्योत्सना कूचबिहार जिले के ही दिनहटा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया है कि ये मादक टेबलेट की तस्करी पूरे राज्य में करते थे। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें मादक टेबलेट कहां से मिले और इनके और साथी कौन-कौन से लोग हैं।
[metaslider id="347522"]