वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में दो साल बाद 39 हाथियों का झुंड पहुंचने से दहशत…ग्रामीण रतजगा करने मजबूर

कोरबा,14 दिसम्बर । वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में दो साल बाद 39 हाथियों का झुंड पहुंचने से दहशत है। ग्रामीण रतजगा करने मजबूर हैं। मंगलवार शाम हाथी कोटमेर के आसपास घूम रहे थे। कोरबा रेंज में भी एक दंतैल पहुंचा है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में घूम रहा 25 हाथियों का झुंड सब्जी की फसल को चौपट करने के बाद कोरबी से आगे बढ़ गया है।

कोरबा वनमंडल हाथियों से सबसे अधिक प्रभावित था। लेकिन दो साल से हाथी कम ही आते हैं। धरमजयगढ़ वनमंडल की सीमा में करतला रेंज आता है। इसी वजह से मांड नदी पारकर हाथी पहुंच जाते हैं। हाथियों ने आने के बाद चांपा, कोटमेर, करतला व आसपास गांवों में मुनादी करायी गई है।

धान की फसल कटने के बाद हाथी अब गांव के आसपास पहुंच रहे हैं। एक दंतैल हाथी भी घूम रहा है। एसडीओ आशीष खेलवार ने बताया कि प्रभावित गांवों में लोगों को सतर्क कर दिया गया है। हाथी जंगल में ही रहे इसके लिए वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी हुई है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। हाथी वापस जाएं इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]