सफलता की कहानी : सुजाता को मिला नया राशन कार्ड, अब नहीं होगी कोई परेशानी

गरियाबंद,13 दिसम्बर । जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर जन-चौपाल में लोगों की समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित सुनवाई की जा रही है। ग्राम फिंगेश्वर से आई सुजाता देवार ने जन-चौपाल में अपनी समस्या के त्वरित निराकरण कराने में सफलता हासिल की है। उन्होंने जन चौपाल में राशन कार्ड न होने के कारण राशन नहीं मिलने के संबंध में अपनी समस्या बताई।

इस पर जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक जानकारी लेकर उनकी समस्या का तत्काल निराकरण किया। साथ ही मौके पर सुजाता को नया राशन कार्ड प्रदान किया गया। सुजाता ने बताया कि राशन कार्ड नहीं होने कारण उन्हें बाहर दुकान से राशन खरीदना पड़ता था लेकिन अब नया राशन कार्ड बन जाने से मुझे हर माह राशन मिल सकेगा। समस्या के त्वरित निराकरण होने पर आवेदिका सुजाता ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।