देवगुड़ी क्षेत्रों के संरक्षण हेतु ग्राम पंचायतों को दिये जायेंगे सामुदायिक वनाधिकार पत्र

कोण्डागांव । कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सुदूर वनांचलों एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बसे ग्रामों में सड़क, पुल-पुलिया एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास पर जोर देते हुए जल्द से जल्द इनके निर्माण के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान घोषणा की गई सड़कों एवं पुल-पुलिया हेतु स्वीकृति  उपरांत टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कराने को कहा। उन्होने कोण्डागांव एवं नारायणपुर मार्ग के स्वीकृत कार्य के लिए जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर उन्होने सभी ग्रामों में देव स्थली में बने मातागुड़ी एवं देवगुड़ियों के आस-पास के क्षेत्रों के सरक्षण हेतु ग्राम पंचायतों को इन क्षेत्रों के लिए सामुदायिक वनाअधिकार पत्र जारी करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होने स्कूली बच्चों हेतु जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत कर स्कूली बच्चों हेतु मिशन मोड में कार्य करते हुए स्कूलवार जाति प्रमाण पत्रों के निर्माण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के लोगो हेतु वनाधिकार पत्र निर्माण के साथ वनसंसाधन पत्रो के आवेदनों के जल्द से जल्द निराकृत करने तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन अंतर्गत धीमे गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों की निविदा निरस्त कर नवीन निविदा जारी करने के निर्देश दिये।इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि के त्वरित वितरण, गोठानों में पैरादान, रिपा निर्माण, गोधन न्याय योजना के प्रचार, स्वास्थ्य केन्द्रो के उन्नयन एवं उनमे आधारभूत आवश्यकताओं की स्थापना, वनांचलो में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति तथा शिक्षकों की व्यवस्था, जर्जर शालाओं एवं आंगनबाड़ियों के उन्नयन एवं निर्माण, स्वावलंबी गोठान के निर्माण सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी बोर उत्खनन से जुडे़ विभागों को अनुपयोगी खुले पड़े बोरों की जांच कर उन्हे ढ़कवानें के निर्देश दिये ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। इस बैठक में आधार कार्ड के अपग्रेडेशन एवं बच्चों हेतु उनके निर्माण के संबंध में यूएडीआई के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ आर के जांगड़े, एन गुरूनाथन सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।