सरकार का मिलेट मिशन लाया रंग, साढ़े तीन क्विंटल प्रति एकड़ की दर से बेच सकेंगे कोदो-कुटकी

धमतरी।  प्रदेश सरकार द्वारा कोदो-कुटकी फसलों को प्रोत्साहित करने मिलेट मिशन लागू किया गया है, जिसका असर जिले के किसानों में देखने को मिल रहा है। जिले में कोदो-कुटकी और रागी की खेती को लेकर किसानों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है । इनका उत्पादन बड़ी मात्रा में करके समर्थन मूल्य में बेच रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर समर्थन मूल्य में कोदो-कुटकी और रागी की खरीदी से किसानों को बेहतर लाभ मिल रहा है।

वन मण्डलाधिकारी एवं पदेन प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित धमतरी ने बताया कि इस वर्ष जिले में कोदो, कुटकी और रागी फसल का विक्रय 15 दिसंबर से शुरू होगा, जो कि 15 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिलेट मिशन के तहत मिलेट्स खरीदने के लिए कोदो का समर्थन मूल्य 30 रूपए प्रति किलो, कुटकी का 31 रूपए प्रतिकिलो एवं रागी का समर्थन मूल्य 35.78 रूपए प्रतिकिलो निर्धारित किया गया है। जिले में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के अंतर्गत हाट बाजारों में कोदो-कुटकी और रागी की खरीदी की जाएगी। इसके लिए किसान, संग्राहकों को संबंधित प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य है। किसान, संग्राहक फसल पंजीयन गिरदावरी बी-1 खसरा पर्ची साथ लाकर कोदो, कुटकी और रागी फसल को बेच सकते है। इसकी खरीदी प्रक्रिया हेतु जिले की 27 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियां को अधिकृत किया गया है, जिसके अंतर्गत 21 हाट-बाजारों के जरिये किसान से कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी होगी।

संग्राहक कार्ड में की जाएगी एण्ट्री- इस बारे में बताया गया कि महिला स्वसहायता समूहों के जरिए प्रति किसान प्रति एकड़ साढ़े तीन क्विंटल की दर से कोदो-रागी और कुटकी प्रति एकड़ 2 क्विंटल खरीदा जाएगा। खरीदी के बाद ग्राम स्तर, हाट बाजार स्तरीय महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा उक्त वनोपज की गुणवत्ता जांच और प्राथमिक सफाई का कार्य करके वन-धन विकास केन्द्र भेजा जाएगा तथा खरीदे गये मिलेट्स की जानकारी किसानवार संग्राहक कार्ड में एण्ट्री की जाएगी।

किसानों के लिये खोला गया समाधान केन्द्र- जिले के किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिये समाधान केन्द्र खोले गये है। किसान सीधे धमतरी वनमंडल के मोबाइल नंबर 9424111624 उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन धमतरी, 7587011510 उप वनमंडलाधिकारी धमतरी, 7587011520 उप वनमंडलाधिकारी बिरगुड़ी, 7587011530 उप वनमंडलाधिकारी नगरी, 7587011501 परिक्षेत्र अधिकारी केरेगांव, 7587011503 परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर, 7587011503 परिक्षेत्र अधिकारी दुगली एवं नगरी, 7587011504 परिक्षेत्र अधिकारी सांकरा, 7587011505 परिक्षेत्र अधिकारी बिरगुड़ी, 7587011507 परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण सिंगपुर, 7587011511 परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी से मोबाईल नंबर पर कॉल करके सीधे संपर्क कर सकते हैं।