सूरजपुर ,12 दिसम्बर । अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 और नियम 2007, यथा संशोधित नियम 2012 के प्रभावी और सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर और चिन्हित अनुभाग सतर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन के रूप में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक और क्षेत्रीय कार्यकर्ता फील्ड वर्कर की नियुक्ति किया जाना है।
जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी से 1 जून से विज्ञापन जारी कर 13 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसका सूची प्रकाशित किया जाकर दावा आपत्ती 28 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया था। उक्त संबंध में कोई भी दावा आपत्ती प्राप्त नहीं होने के फलस्वरूप पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 नवम्बर को आयोजित किया गया था। चयन समिति की अनुमोदन उपरांत साक्षात्कार में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त पदों की भर्ती के लिए चयन किया जाकर चयन सूची जारी किया जाता है। सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर के सूचना पटल और सूरजपुर जिले के वेबसाईट www.Surajpur.gov.in पर देखी जा सकती हैं।
[metaslider id="347522"]