मास्को , 11 दिसम्बर । जापान ने घोषणा की है कि वह ब्रिटेन और इटली के साथ संयुक्त रूप से अगली पीढी के युद्धक जेट विमान विकसित करेगा। अपने परम्परागत सहयोगी अमरीका के साथ साथ अन्य देशों से रक्षा सहयोग बढाने के क्रम में यह फैसला किया गया है। नये जेट विमान मित्सुबिशी एफ एक्स पुराने हो चुके एफ-टू श्रृखंला के विमानों की जगह लेंगे। चीन की बढती दंबग का मुकाबला करने के लिए जापान ने ब्रिटेन और इटली के साथ रक्षा सहयोग का निर्णय लिया है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]