वकालत के क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदान मौका सामने आया है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल जज भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल UPPSC PCS J परीक्षा के माध्यम से Civil Judge के कुल 303 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
यूपी सिविल जज के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 06 जनवरी 2023 तक का समय दिया गया है. वहीं आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 है. इसमें आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
UPPSC PCS J Application ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर latest Career के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- इसके बाद UPPSC UP Civil Judge PCS J Recruitment 2022 Online Form की लिंक एक्टिव होगी.
स्टेप 4- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
स्टेप 6- आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
CGPSC Civil Judge Online Form 2022 यहां से डायरेक्ट अप्लाई करें.
इसमें आवेदन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है. इस वैकेंसी में जनरल कैटेगरी, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 125 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी एसटी के लिए फीस 65 रुपये हैं. इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये देने हैं. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
Civil Judge Eligibility: योग्यता और आयु
यूपी में सिविल जज के पद पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो 01 जुलाई 2022 को योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
[metaslider id="347522"]