जबलपुर, 11 दिसम्बर । बकाया बिजली बिल वसूली के लिए उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का सिलसिला जबलपुर ग्रामीण में भी शुरू हो गया है। कई उपभोक्ताओं ने कनेक्शन काटने के बाद चोरी से कनेक्शन जोड़कर बिजली जलाते मिले। ओएंडएम के अंतर्गत आने वाले पाटन संभाग के उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई कर बिल जमा करने के निर्देश दिए गए, लेकिन 14 उपभोक्ताओं ने 11 लाख 45 हजार 691 रुपए का बकाया बिल जमा नहीं किया और बिजली चोरी करने लगे। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार उपभोक्ता पाटन निवासी प्रभा पचौरी पर एक लाख दो हजार 972 रुपये, भूपेन्द्र पर एक लाख दो हजार 92 रुपये, देवी सिंह पर 90 हजार 444 रुपये, रामसिंह पर 85 हजार 64 रुपये, दशरथ पटेल पर 76 हजार 360 रुपये, राजेश पर 75 हजार 832 रुपये, डाल सिंह पर 70 हजार 381 रुपये, जय पाल पटेल पर 68 हजार 802 रुपये, उजियार सिंह पर 68 हजार 796 रुपये, रामप्यारी बाई पर 67 हजार 860 रुपये, मुन्नीबाई पर 65 हजार 462 रुपये, करण सिंह पर 65 हजार 135 रुपये, हीरा सिंह पर 64 हजार 744 रुपये और श्रीकांत रावत पर 64 हजार 12 रुपये का बिजली बिल बकाया था। बिल जमा न करने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। लेकिन जब उन्होंने निर्धारित अवधि तक बिल जमा नहीं किया, तो उनका बिजली कनेक्शन मीटर से काट दिया गया।
[metaslider id="347522"]