धमतरी : प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थी देंगे अर्द्धवार्षिक परीक्षा

धमतरी, 11 दिसंबर । तिमाही परीक्षा के बाद अब जिला शिक्षा विभाग प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारिणी घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में जिले के 76646 विद्यार्थी शामिल होंगे। समय सारिणी घोषित होने के बाद से स्कूलों में परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में जुट गए है। यह परीक्षा जिले के सभी ब्लाकों में 29 दिसंबर से चार जनवरी तक चलेगा।

जिले की सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी ने बताया कि कक्षा पहली से पांचवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 29 दिसंबर से दो जनवरी 2023 तक चलेगा। वहीं कक्षा छठवीं से आठवीं तक परीक्षा 29 दिसंबर से चार जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएंगी। प्राथमिक परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच तथा पूर्व माध्यमिक परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएंगी। प्राथमिक की अर्धवार्षिक परीक्षा क्रमशः 29, 30, 31 दिसंबर तथा दो जनवरी तक और पूर्व माध्यमिक की अर्धवार्षिक परीक्षा क्रमशः 29, 30, 31 दिसंबर तथा दो, तीन और चार जनवरी 2023 को कक्षावार एवं विषयवार आयोजित की जाएगी।जिला शिक्षा विभाग से अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के समय सारिणी जारी करने के बाद विद्यार्थियों की धड़कने तेज हो गई। अब विद्यार्थी पढ़ाई में जुट गए है। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी ब्लाक में कक्षा पहली से आठवीं तक 21484 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कुरूद ब्लाक के 21269 परीक्षार्थी, मगरलोड ब्लाक के 13287 और नगरी ब्लाक के 20606 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इधर अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी तेज होने के बाद जिन स्कूलों में कोर्स अधूरा है, वहां के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी कोर्स पूरा कराने जुट गए है, ताकि विद्यार्थी परीक्षा में न पिछड़े। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र जिला स्तर पर ही तैयार किया जाएगा। परीक्षा के लिए स्कूलों में तैयारी पूरी है। सभी स्कूलों में कोर्स की पढ़ाई पर्याप्त हो गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]