एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) खरसिया ने मनाया मानव अधिकार दिवस

वेदप्रकाश महंत / खरसिया, 10 दिसंबर । राष्ट्रीय सेवा योजना खरसिया ने मानव अधिकार दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. तिवारी,एम. एल. धिरही,वकील अहमद व अन्य अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में विचार संगोष्ठी किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने जन जागरूकता हेतु महाविद्यालय से गोद ग्राम मौहापाली तक रैली निकाल के ग्राम में साफ सफाई कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भेद भाव के प्रति व स्वच्छता का संदेश दिया ।

गोद ग्राम मौहापाली के सरपंच व गणमान्य नागरिक साथ ही एनएसएस के सीनियर स्वयंसेवक भी कार्यक्रम में शामिल हुए । बता दें इस कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ के माध्यम से जाति प्रथा, भेद भाव, स्वच्छता के प्रति हास्य माध्यम से लोगों को स्वयंसेवक व सेविका द्वारा जागरूक किया गया । वहीं ग्राम मौहापाली के सरपंच तारा राठिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासी जरूर जागरूक होंगे ,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य को देख के ग्रामवासी में प्रेरणा और नए विचार से कार्य करेंगे । एनएसएस के टीम को ग्राम मौहापाली के ग्रामीणों का भी बहुत सहयोग रहा है ।