गरीबों का अनाज बेचकर बना करोड़पति !  सस्ते में लेकर महंगे में बेचता था आटा, अब आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मिल रहे मुफ्त सस्ते राशन पर माफियों की लगी नजर। दो साल पहले ही इंदौर में 80 लाख से ज्यादा का राशन घोटाला प्रशासन ने पकड़ा था और कुछ लोगों पर रासुका तक लगाई, मकान भी तोड़े, लेकिन इसके बाद भी माफिया में कोई खौफ नहीं आया। पुलिस ने एक और गैंग को पकड़ा है जो गरीबों से राशन सस्ते दाम में खरीदकर उसे बेच देते थे और फिर खरीदार इनका आटा बनाकर अपने ब्रांड के नाम से बाजार में महंगे दामों में बेच डालता था, इस तरह के धंधे से वह करोड़पति हो गया।

आरोपी इमरान ने लॉकडाउन में बनाई गैंग

इस कांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद इमरान पिता बाबू खान अब पुलिस की गिरफ्त में है। संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी ने उसे पकड़ा है, उसके पास से चावल के 27 कट्‌टे मिले हैं। आरोपी इमरान आटा चक्की चलाता है, लॉकडाउन के दौरान गरीबों ने उसे अनाज बेचा, कुछ लोग ऐसे भी थे जो इन गरीबों से अनाज खरीदकर ऑटो रिक्शा से थोक में इमरान को बेचते थे। इमरान ने पहले इन रिक्शा चालकों को कमीशन देकर माल लेना शुरू किया, फिर उसने इस दौरान एक गैंग बनाई, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। उसने इस राशन के परिवहन के लिए 20 ऑटो ले रखे थे, जो राशन दुकान के बाहर ही 15 से 16 रुपए में गरीबों से सीधे गेंहू, चावल व अन्य राशन खरीद लेते थे। ऑटो से इन्हें गोदाम पहुंचाया जाता था और फिर इमरान इसकी अपने नए ब्रांड के नाम से पैकिंग कर बाजार में बेच देता था, औसतन 30 रुपए प्रति किलो यह गेंहू बेचा जाता था।

पिछड़ी बस्तियों से आता था अनाज

पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी लगी है कि वह ऑटो रिक्शा वालों की मदद से चंदन नगर, खजराना और आजाद नगर सहित अन्य इलाकों की दुकानों से माल की कालाबाजारी करता था।

पुलिस ने रैकी कर रिक्शा को पीछाकर पकड़ा

टीआई तहजीब काजी ने बताया कि शासन के अनाज की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी। दो दिन पहले आजाद नगर और संयोगिता गंज इलाके के बीच बनी शासकीय राशन दुकान पर पुलिस ने रैकी कर रिक्शा का पीछा किया। वह इमरान की आटा चक्की के बाहर आकर रुकी। थाने लाकर पूछताछ की गई, तो पूरा घोटाला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने मंजूर पुत्र मुख्तियार निवासी आरएनटी मार्ग, नसीम पुत्र अली हुसैन पुत्र साकिर हुसैन निवासी आजाद नगर और शाहरुख हुसैन पुत्र मंजूर हुसैन निवासी आरएनटी मार्ग इंदौर को गिरफ्तार कर उनसे वाहन जिससे शासकीय अनाज कलेक्ट करते थे। उसे भी जब्त किया गया है वहीं पुलिस ने इस मामले में लिप्त महिला एजेंटों की गिरफ्तारी भी की है।