छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई ने किया पदभार ग्रहण

रायपुर,09दिसम्बर । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग में हरीश परसाई की नियुक्ति की है आज राज्य खाद्य आयोग कार्यालय नया रायपुर में एक गरिमामई कार्यक्रम में पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बावरा खाद्य आयोग के अधिकारी शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, परियोजना विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे इस अवसर पर अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा आयोग के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसार गठन हुआ है छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का मुख्य कार्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के प्रावधानों के क्रियान्वयन एवं समीक्षा करना है,खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार को सलाह देना उपबंधित हक़दरियों के उल्लघंन की स्वप्रेरणा या शिकायत प्राप्त होने पर जांच करना है ।

इस अवसर पर नवनियुक्त सदस्य हरीश परसाई ने कहा कि खाद्य आयोग में सार्वजनिक वितरण प्रणाली(PDS) मध्यान भोजन, रेडी टू ईट, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बाल विकास योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, छात्रावास आश्रमों में भोजन जैसी व्यवस्था गरीब तबके से जुड़ा हुआ है इसकी निगरानी सहित इसके वितरण में गड़बड़ियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । इस व्यवस्था पर नजर बनाए रखना चुनौती के साथ क्रियान्वयन करवाना निहायत आवश्यक है इन कार्यों के उल्लंघन की स्थिति में शिकायत प्राप्त होने पर या स्वप्रेरणा से जांच हेतु आयोग को अवगत कराया जाएगा । इस अवसर पर कोरबा से धरम निर्मले,मो. रफीक मेमन, किरण चौरसिया, गोरेलाल, अरुण शर्मा, लालबाबू सिंह, घनश्याम अलवानी, योगेंद्र सिंह,एवं प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे ।