कोरबा DFO ने जंगल में राखड़ डंप करने पर पांच हाईवा जब्त कर कार्यवाही की

कोरबा,09 दिसम्बर।कोरबा के बिजली घरों से निकलने वाली राख को कहीं भी डंप करने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इसके कारण खेती किसानी और आम लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। वन विभाग ने पांच हाईवा इस गाड़ी में जप्त कर लिया जो जंगल के इलाके में राखल डंप कर रहे थे।बिजली बनाकर उसका व्यवसायिक उपयोग करने वाले संस्थान इस बात से कोई वास्ता नहीं रखते हैं कि उनके यहां से निकल रही राख का निस्तारण किस तरह से हो रहा है। प्रबंधन के द्वारा इस मामले में फ्लाई अश को मौके से हटाने के लिए ट्रांसपोर्टिंग का ठेका दे दिया गया है और दूसरी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया गया है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट करने वाली पार्टियां अपने मनमाने तरीके से कहीं भी फ्लाई अश को फेंकने का काम कर रही हैं । उनके द्वारा जंगल को भी निशाने पर लिया गया है। ऐसी ही सूचना पर वन विभाग ने एक स्थान पर कार्रवाई की और 5 हाइवा वाहन को जब्त कर लिया।हालांकि इस प्रकार के मामले पहले भी आते रहे हैं लेकिन उन्हें यूं ही चलता कर दिया जाता रहा।कोरबा डीएफओ अरविंद पीएम की पदस्थापना के बाद इस प्रकार के घटनाक्रम को गंभीरता से लेने का काम शुरू हुआ है। वन विभाग ने इस कार्रवाई के जरिए संदेश देने का प्रयास किया है वही DFO अरविंद बताया कि जो भी पार्टियां फ्लाई अश ट्रांसपोर्टिंग के काम में रुचि ले रही हैं वे सही जगह का चयन कर ले। हमारे जंगल इस काम के लिए नहीं है और अगर ऐसी हरकतें होंगी तो कठोर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]