रायगढ़, 08 दिसम्बर I जिले में जर्जर सड़कों के निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी है। अधिकारी नियमित रूप से बैठक लेकर और फील्ड विजिट के माध्यम से कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ठेकेदारों के काम की हर हफ्ते समीक्षा की जा रही है, जिससे सड़क निर्माण कार्य में प्रगति देखने को मिल रही है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री आर.के.खांबरा ने जिले में सड़कों के निर्माण कार्य के प्रगति के बारे में बताया कि सड़कों में अलग-अलग चरणों में कार्य चल रहे हैं। सड़कों पर जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, रिटर्निंग वाल का निर्माण, डामरीकरण जैसे कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि चन्द्रपुर-डभरा-खरसिया-छाल-हाटी-धरमजयगढ़-पत्थलगांव मार्ग लंबाई 91 कि.मी. मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है।
इसी तरह मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग धरमजयगढ़ से भण्डारीमुड़ा, ग्राम बायसी के पास एवं बाकारूमा से चरखापारा के बीच डामर स्केरिफाईंग कर जीएसबी कार्य पूर्ण करा लिया गया है। मार्ग में आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। वर्तमान में मार्ग में 20 कि.मी.मिट्टी कार्य, 3.50 कि.मी.सबग्रेड कार्य, जीएसबी-4.50 कि.मी.(प्रथम परत), रिटर्निंगवॉल-708 मीटर, नाली-3120 मीटर पूर्ण कर लिया गया है तथा पुल-पुलिया-14 नग पूर्ण एवं 3 नग प्रगति पर है। रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग के 56 कि.मी.भाग में चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है। उर्दना तिराहा मार्ग, केलो डेम के पास, स्टार ढाबा से लेकर गेरवानी बस्ती एवं तराईमाल से बंजारी घाट तक जो मार्ग क्षतिग्रस्त था उसमें डामर स्केरिफाईंग कर जीएसबी कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
मार्ग में-700 मीटर में रिटर्निंगवाल पूर्ण हो गया है। जीएसबी-5 कि.मी., रिनिवल भाग में पेच कार्य 2 कि.मी., डामर स्केरिफाईंग-4.50 कि.मी.सोल्डर में जीएसबी एवं डब्ल्यूबीएम-19.50 किमी, डीबीएम-8 कि.मी., नाली-1300 मीटर एवं पुल-पुलिया 2 नग प्रगति पर है। घरघोड़ा से जामपाली 138/8 से 157/6 कि.मी. तक कुल 19 कि.मी. में चौड़ीकरण एवं मजबूती कार्य के तहत मार्ग में जीएसबी-3.35 कि.मी.(11 मीटर पुरी चौड़ाई में) एवं 8.25 कि.मी.(2.50 मीटर चौड़ाई में दोनो तरफ),डब्ल्यूएमएम 0.65 कि.मी., डामरीकरण-0.625 किमी, नाली-625 मीटर, डामर स्केरिफाईंग-1.50 कि.मी.एवं पुल-पुलिया 2 नग पूर्ण एवं 01 नग प्रगति पर है।
छाल-घरघोड़ा मार्ग लंबाई 23.40 कि.मी.में उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य-मार्ग में डामर स्केरिफाईंग-10.40 कि.मी., सबग्रेड-2.60 कि.मी.,जीएसबी-1.20 कि.मी.,डब्ल्यू.एम.एम.-2.63 कि.मी. (प्रथम परत)डीबीएम-3.80 कि.मी.बी.सी.-0.90 कि.मी., मिट्टी सोल्डर-2.63 कि.मी.नाली-1107 मीटर पूर्ण, टोवॉल-400 मीटर, रिटर्निंगवाल-452 मीटर नाली-337 मीटर एवं पुल पुलिया-05 पूर्ण एवं 4 नग प्रगति पर है। घरघोड़ा-लैलूंगा मार्ग लंबाई 15 कि.मी.में उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य-मार्ग में डब्ल्यूबीएम 1.00 कि.मी., डामर नवीनीकरण 1.00 कि.मी.का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी मार्गो के निर्माण कार्य सुचारू रूप से प्रगति पर है तथा मार्ग में वाहनों का सतत आवागमन हो रहा है।
[metaslider id="347522"]