कोरबा, 08 दिसम्बर । न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्र एवं होनहार स्विमर पार्थ श्रीवास्तव ने एमएम स्कूल रायपुर में आयोजित सी.बी.एस.ई. फार ईस्ट जोन स्विमिंग प्रतियोगिता 2022 में भाग लिया इस संबंध मंे जानकारी देते हुए स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सुमित सिंह ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के कक्षा 10वीं का छात्र है। सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्विमिंग प्रतियोगिता 2022 में 13 राज्यों के 300 तैराकों ने भाग लिया।
स्विमिंग प्रतियोगिता 02.12.2022 से 06.12.2022 तक एमएम स्कूल रायपुर में आयोजित हुआ जिसमें पार्थ श्रीवास्तव ने 400 मीटर फ्री स्टाईल में 4ः24ः20 का समय देकर गोल्ड मेडल, 800 मीटर में 9ः15ः18 का समय देकर सिल्वर मेडल, 200 मीटर फ्री स्टाइल में 02ः01ः30 का समय देकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। स्विमिंग इवेंट 100 मीटर फ्री स्टाइल में पार्थ श्रीवास्तव ने 00ः55ः95 सेकेंड का अपना बेस्ट समय देकर कांस्य पदक, 200 मीटर मेडल 02ः22ः10 सेकेंड का समय देकर कांस्य पदक प्राप्त किया। पार्थ का चयन दिसंबर में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिये हुआ है। पार्थ ने कोच राजीव सर और जगदीश बनिक सर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि पार्थ श्रीवास्तव एक दिन इंडिया टीम से भी खेलेंगे, उसकी इस उपलब्धि से स्कूल के चेयरमेन दिनेश लांबा, अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती अरूणा लांबा, प्राचार्य श्री डी एस राव व उप प्राचार्य श्री संजय तिवारी ने बधाई और शुभकामनाएँ दी।
[metaslider id="347522"]