मानव सेवा मिशन ने कुष्ठ पीड़ित परिवारों को किया कंबल का वितरण

कोरबा, 07 दिसम्बर । बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवाओं की समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने अपने विशेष अभियान के तहत कुष्ठ पीड़ित परिवारों को कंबल का वितरण कियाl मानव सेवा मिशन के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिये कंबल का वितरण किया जा रहा है, इस अभियान के तीसरी कड़ी में मानव सेवा मिशन के द्वारा कोरबा मुड़ापार में निवासरत उन्मुक्त कुष्ठ आश्रम के सभी 35 परिवारों को कंबल प्रदान किया गया l कुष्ठ पीड़ित सदस्यों ने मानव सेवा मिशन के इस पहल की सराहना करते हुये मानव सेवा मिशन के सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान कियाl


यहाँ बताना लाज़मी होगा की मानव सेवा मिशन की टीम ने नवंबर माह में कोरबा शहर के बेघर, बेसहारा और घुमन्तु लोगों को रात्रि में घूम घूम कर कंबल वितरण किया था एवं पिछले सप्ताह ही अपने अभियान के तहत कटघोरा बायपास के अंदर जंगलों पर निवासरत बिरहोर जनजाति के लोगों को कंबल वितरण एवं स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्वेटर और जूते-मोजे साथ में बैठने के लिये स्कूल में दरी प्रदान किया थाl इसी प्रकार अपने सेवा अभियान के तहत विगत दो वर्षों से पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के लिये अनेक प्रकार की सेवा सामग्री और बालको के आसपास जरुरतमंदो को विभिन्न प्रकार की सेवा उपलब्ध करा रहे हैंl


सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, अशोक पटेल, मनोज सिंह, दिनेश पृथ्वीकर, कमलेश बोहरपी, संजय विजयवर्गीय, प्रभात शुक्ला और शैलेन्द्र जायसवाल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैंl