सुकमा, 05 दिसंबर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र चिंतागुफा के जंगल में सोमवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाकर रखे बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये है।बरामद हथियारों में दो भरमार बंदुक , भरमार बंदुक का तीन बैरल ,पांच मीटर कोर्डेक्स वॉयर , स्प्लिंटर, एक वोल्टेज मीटर, प्रेशर मैकेनिजम और गन पाउडर शामिल हैं। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोमवार को थाना चिंतागुफा, कैम्प मिनपा एवं एल्मागुण्डा से 206 वाहिनी कोबरा टूआईसी इथापे पंडित किशनराव, डीसी सौरभ सिंह, एसी माखन लाल एवं सीसी सुबोध सिंह एसटीएफ कमाण्डर के हमराह संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम जुपारा मिनपा, मुरियापारा व आस-पास एरिया की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान मुरियापारा के दक्षिण दिशा जंगल पहाड़ी के मध्य नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में छिपाकर रखे गये अवैध हथियार एवं अन्य सामग्रियों को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया है।
[metaslider id="347522"]