रायगढ़। सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के मातृ-शिशु अस्पताल में 4 नवजातों की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब भाजपाई सामने आ गए हैं। वे सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। उन्होंने नवजातों की मौत मामले में नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से इस्तीफे की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री के अंबिकापुर पहुंचने और भाजपा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर व मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की रात 4 घंटे बिजली गुल होने के बाद 4 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। आनन-फानन में कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने बंद कमरे में बैठक की। यह खबर प्रदेश कुछ ही देर में प्रदेश में सुर्खियोंं में आ गई।
प्रदेश सरकार ने नवजातों की मौत मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का भी गठन किया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी राजधानी रायपुर से अंबिकापुर पहुंचने वाले हैं। इधर 4 नवजातों की मौत से बिफरे भाजपाइयों ने मेडिकल कालेज अस्पताल पहुचंकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
भाजपाइयों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल के सामने स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। भाजपाइयों ने नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव से इस्तीफे की मांग की है। उनका कहना है कि पूर्व में भी यहां स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही से कई नवजातों की जान जा चुकी है, मामले को जैसे-तैसे अधिकारियों द्वारा निपटा दिया गया। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
भाजपा के विरोध प्रदर्शन तथा स्वास्थ्य मंत्री के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने के बाद यहां लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े, इसे देखते हुए पुलिस बल भी मुस्तैद है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
[metaslider id="347522"]