स्कूल में छात्रों से शौचालय की सफाई, प्रधान पाठक पर होगी कार्रवाई

सरगुजा, 04 दिसम्बर  स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं लेकिन उनसे शौचालय साफ कराया जा रहा है। यह आरोप छात्र और परिजनों ने लगाया है। परिजनों ने बताया कि प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक उमा प्रजापति द्वारा बच्चों से शौचालय साफ कराया जा रहा, नहीं करने पर दबाव बनाते हैं। ये पूरा मामला ग्राम हसूली क़ी  शासकीय प्राथमिक शाला ​का है। 

मीडिया में यह मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। अधिकारी प्रधान पाठक पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।बता दें कि सरगुजा जिले में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से कभी राजमिस्त्री-लेबर का काम कराया जा रहा है तो कहीं गाड़ियों से बेंच उतरवाने का काम। अब तीसरा मामला शौचालय साफ कराने का  निकल कर आया है। इसमें परिजन और स्कूली छात्र प्रधान पाठक के कहने पर शौचालय की साफ-सफाई करने की बात कह रहे हैं।