KORBA : सभी समाज के लोगों का हमें मिला भरपूर सहयोग व आशीर्वाद – राजस्व मंत्री

(राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के गरिमामय आतिथ्य में सम्पन्न हुआ सामुदायिक भवन का लोकार्पण, महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता)

कोरबा 04 दिसम्बर । राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि कोरबा के सभी समाज के लोगों का हमे सदैव भरपूर स्नेह, सहयोग व अशीर्वाद प्राप्त हुआ है, मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि मैं नागरिकबंधुओं के विश्वास पर खरा उतरू, उनकी विकास संबंधी आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को पूरा कर सकूॅं। उन्होने कहा कि मुझे इस बात का पूरा संतोष है कि मेरे द्वारा लिए गए संकल्प के अनुरूप आज कोरबा में निवासरत सभी के अपने स्वयं के भवन बन चूके हैं, जहॉं पर वे अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन सुविधापूर्ण रूप से कर रहे हैं।


उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज खरमोरा में आयोजित सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहीं। नगर पालिक निगम केारबा द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से वार्ड क्र. 31 अंतर्गत एस.एल.आर.एम.सेंटर के पास साढे़ 17 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण एवंए अन्य विकास का कार्य कराया गया है, आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के गेस्ट आफ आनर एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उक्त नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि हमारा कोरबा प्रदेश के शहरों में सबसे अधिक सुंदर शहर बने, यहॉं नागरिक सुविधाओं की दिशा में किसी प्रकार की कमी महसूस न हों, इस दिशा में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि विकास के लिए धनराशि की किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी, वर्तमान में सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, चिकित्सा एवं शिक्षा आदि के क्षेत्र में कोरबा को अनेक बड़ी सौगातें हमारी सरकार द्वारा दी गई है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि वर्तमान में हमारी सरकार नहीं होती तो कोरबा में मेडिकल कालेज की स्थापना एक सपना बनकर ही रह गया होता। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की संासद श्रीमती ज्योत्सना महंत का पूरा मार्गदर्शन कोरबा के विकास के लिए प्राप्त हो रहा है।

सभी समाज का सम्मान हमारा कर्तव्य

इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी समाज एवं धर्मो का सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। छत्तीसगढ़ सरकार सभी समाज व धर्म के लोगों के हित में लगातार कार्य कर रही है, हमारा मानना है कि समाज सेवा व मानव सेवा से बढ़कर कोई अन्य कर्तव्य नहीं होता, सभी समाज का पूर्ण सम्मान होना चाहिए। उन्होने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ केारबा का भी सर्वागीण विकास हो रहा है, विकास में किसी प्रकार का अवरोध पैदा होने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर सांसद श्रीमती महंत ने अपने सांसद मद से कन्नौजिया राठौर समाज के भवन विस्तार व सुविधाओं हेतु 20 लाख रूपये प्रदान किए जाने की घोषणा भी की।

विकास में राजस्व मंत्री व सांसद का पूरा आशीर्वाद

इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत का कोरबा के विकास के लिए नगर निगम कोरबा को पूरा आशीर्वाद व मार्गदर्शन निरंतर प्रदान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज कोरबा को चिकित्सा, शिक्षा, सड़क व अधोसंरचना विकास आदि क्षेत्रों में जो बड़ी सौगातें मिली हैं, वह इन्हीं के आशीर्वाद का परिणाम है।


इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष व पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, आरिफ खान, बच्चू मखवानी, गीता गभेल, अभिनव तिवारी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्षा कुसुम द्विवेदी, द्रौपदी तिवारी, पूर्व पार्षद मनहरण राठौर, संजू अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अरूण कुमार यादव, डॉ.देव जायसवाल, बंशी अग्रवाल, कन्नौजिया राठौर समाज के अध्यक्ष कन्हैया राठौर, केारबा अध्यक्ष नंदकिशोर साव, अर्जुन सिंह राठौर, कमल सिंह राठौर उर्मिला राठौर, उमाराजेन्द्र राठौर, यौगेश राठौर, बाबूलाल राठौर, गेंदराम राठौर, चेतन राठौर, विजय राठौर, मानकचन्द्र राठौर आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]