राजगढ़ः एटीएम कटिंग के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार, देशी कट्टा व नकदी बरामद

राजगढ़, 4 दिसम्बर। माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छह माह पहले बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम की कटिंग कर 16 लाख नकदी चोरी के मामले में फरार आरोपित को छीपाबड़ोद राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक लाख 65 हजार नकद, 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त की गई पल्सर बाइक जब्त की है, मामले में तीन आरोपित पूर्व में ही गिरफ्तार किए गए है।

थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने शुक्रवार को बताया कि 21 अप्रैल की रात माचलपुर क्षेत्र में अज्ञात आरोपितों के द्वारा बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम की कटिंग कर 16 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर छबड़ा जोड़ छीपाबड़ोद राजस्थान से घेराबंदी कर फरार आरोपित अब्बू रियासत(37) पुत्र नन्नेखां निवासी अलीगंज मौहल्ला छीपाबड़ोद को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक लाख 65 हजार नकद, 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त की गई पल्सर बाइक जब्त की है। पुलिस मामले में असलम, आदिल और शकील को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एएसआई राधेश्याम ठाकुर, आर.रविन्द्र, सीताराम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।