CG News: विधानसभा शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से होगी शुरू, प्रश्न लगाने और उत्तर जुटाने के लिए मिला एक महीने का समय

रायपुर,03दिसंबर  छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से शुरू की जाएगी। इस दौरान 3 दिसंबर से एक जनवरी की बीच सभा की बैठकें नहीं होंगी। जनवरी में 5 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रश्नकाल के साथ-साथ अन्य शासकीय व अशासकीय कार्य होंगे।

दो दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र के बाद देर शाम विधानसभा सचिवालय की ओर से पुनरीक्षित सामान्य सूची जारी की गई है। इसमें 2 जनवरी से 6 जनवरी तक विधानसभा की बैठक की जानकारी दी गई है। प्रश्न लगाने और उत्तर जुटाने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]