भोपाल। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 87वां दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ के साथ पैदल चल रहे है. आज की पदयात्रा महुदिया से शुरू हुई है.भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला। एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वे ‘जय श्री राम’ कहते हैं न कि ‘जय सिया राम’, क्योंकि वे सीता की पूजा नहीं करते हैं। राहुल की यह टिप्पणी उनकी पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘रावण’ वाले बयान के बाद आई है।
जिस पर पीएम मोदी ने कांग्रेस की आलोचना की थी। कहा था कि विपक्ष के लोग उन्हें रावण, कॉक्रोच और न जाने कितनी गालियां देते हैं। आगे बोलते हुए राहुल ने अपनी समझ से ‘जय सिया राम’ और ‘जय श्री राम’ का फर्क भी बताया।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]