धमतरी, 2दिसंबर। लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जुझ रहे विद्यार्थियों ने गुरुवार को पढ़ाई का बहिष्कार कर शिक्षक मांगने सड़क पर उतर आए। शिक्षक दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। विद्यार्थियों के प्रदर्शन देखकर बीईओ मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों व पालकों से चर्चा की। एक शिक्षक की व्यवस्था कर शीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है, इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन बंद किया।
नगरी ब्लाॅक के ग्राम घोटगांव में हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है। यहां बड़ी संख्या में युवक-युवती अध्ययनरत है। लंबे समय से इस स्कूल में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। शाला विकास समिति के पदाधिकारी, पालक व विद्यार्थियों के अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल में जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, विज्ञान सहायक समेत अन्य शिक्षकों की कमी बनी हुई है। पालक व विद्यार्थी लंबे समय से इस स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर शासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है, इससे स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। भविष्य अंधकारमय होता देख विद्यार्थियों का आक्रोश एक दिसंबर को फूट पड़ा। शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई नहीं होने और शिक्षकों की तत्काल व्यवस्था की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने पढ़ाई का बहिष्कार करते हुए स्कूल परिसर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते विद्यार्थियों की भीड़ सड़क पर चक्काजाम करने निकल आए।
विद्यार्थियों ने की नारेबाजी
चक्काजाम कर विद्यार्थियों की भीड़ शासन से शिक्षक की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस घटना की खबर मिलते ही नगरी बीईओ सतीश प्रकाश सिंह स्कूल पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों, शाला विकास समितियों के पदाधिकारी व सदस्य, शिक्षकों व पालकों से चर्चा की। उन्होंने तत्काल गांव के माध्यमिक स्कूल के लिए प्रधानपाठक की पदस्थापना की। वहीं हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था करने की बात कहीं है, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। बीईओ से चर्चा करने के बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन बंद किया और स्कूल में पढ़ाई पहले की तरह शुरू हुई।
[metaslider id="347522"]