सूरजपुर। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सूरजपुर के मार्गदर्शन में 25 नवंबर से 10 दिसंबर के मध्य महिला हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर की बच्चियों में के मध्य समाज में महिलाओं के विरुद्ध हो रही घटनाओं एवं हिंसाओं के संबंध में जागरूक किया गया।
इसके साथ ही महिला हिंसा को समाप्त करने के संबंध में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महिला हिंसा, साइबर क्राइम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्राएं, परियोजना अधिकारी रामानुजनगर, संरक्षण अधिकारी, सखी वन स्टॉप के कर्मचारी उपस्थित रहे।