0 जेल प्रहरी को चकमा देकर सजायाब कैदी फरार हो गया था।
महासमुन्द, 02 दिसम्बर । जिला जेल के जेल प्रहरी राकेश कुमार वर्मा दिनांक 24.11.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दंडित बंदी नकुल पटेल निवासी पिथौरा जिला महासमुन्द का जेल परिसर से फरार होने है। जिसपर थाना महासमुंद में अपक्र0 527/22 धारा 224 भादवि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
जिला जेल महासमुन्द के परिरूद्ध दंड़ित बंदी नकुल पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन. वार्ड नम्बर 07 रानी सागरपारा पिथौरा जो कि माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिथौरा के अपराध प्रकरण क्रमांक 167/2020 धारा 457,380 भा0द0वि0 के तहत दिनांक 08/09/2022 से परिरूद्ध होकर एक वर्ष की सजा काट रहा था, बंदी को प्रातः जेल के कचरा बाहर फैकने हेतु जेल गार्ड मुख्य प्रहरी के द्वारा निकाले गये थे वह जेल के बाहर जेल परिसर से जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया था।
जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नाकबंदी एवं पता तलाश कर फरार सजायाब कैदी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया था। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा संज्ञान लेते हुये फरार सजायाब कैदी को तत्काल पकड़ने हेतु सायबर सेल को निर्देशित किया गया। जिसपर सायबर सेल की टीम अपने मुखबिरों को सक्रिय कर फरार सजायाब कैदी नकुल पटेल के पता तलाश एंव गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास आरंभ किया। इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की फरार सजायाब कैदी नकुल के हुलिया मेल खाता व्यक्ति रानीसागर पिथौरा के नया मैदान देखा गया। इस सूचना की तस्दीक हेतु सायबर सेल की टीम पिथौरा पहुचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया एवं हुलिया से मिला करने पर फरार सजायाब कैदी नकुल पटेल होना पाया गया। जिसपर टीम तत्काल मौके से पकड़कर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद सूचित कर सुपुर्द किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र (IPS) सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, सायबर सेल से सउनि0 प्रवीण शुक्ला सउनि0 ललित चंद्रा प्रआर0 मिनेश धु्रव, आर. डिग्री लाल, संदीप भोई, विरेन्द्र साहू, देव कोसरिया, जितेन्द्र बाघ, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सावंरा, शुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, मुकेश चंद्राकर, सुकनंदन निषाद, विकाश चंद्राकर, अनिल नायक द्वारा की गई।
[metaslider id="347522"]